पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर अब हरिद्वार में गंगा के जलस्तर पर साफ दिखाई देने लगा है. गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार सूचनाएं जुटाई जा रही हैं. साथ ही गंगा किनारे रहने वाले लोगों को समय-समय पर सतर्क किया जा रहा है. प्रशासन की अपील है कि लोग नदी किनारे न जाएं और सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन करें.
एबीपी लाइव को उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की टीमें चौकसी बरतते हुए हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. गंगा किनारे बसे लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अनाउंसमेंट के साथ-साथ मंदिर और मस्जिदों के माइक से भी घोषणाएं करवाई जा रही हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पूरी तरह सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए संपर्क करें.
खतरे के निशान के पार पहुंची गंगा
वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. साथ ही निचले स्थान पर खतरा मंडरा रहा है, हमने नीचे के जितने भी डेम है उनको सूचना भिजवा दी है.
लोगों को लाउडस्पीकर के जरिये किया जा रहा सावधान
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी हमने सूचना दे दी है, जिला प्रशासन गंगा के किनारे बसे हुए गांव को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत करा रहे हैं. लोगों को मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिये सावधान कर रहे हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह गंगा के किनारे ना जाए. गंगा के आसपास जितने भी इलाके हैं, उनको खाली कर दें.