तंत्र-मंत्र के चक्कर में दादा ने की पोते की हत्या, नाले में मिला बिना हाथ-पैर का शव

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज के यमुनानगर जोन के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को उस समय सनसनी फैल गई, जब हाइटेक सिटी लवायन कुरिया गांव के पास एक स्कूटी सवार युवक बड़ा बैग नाले में फेंककर फरार हो गया. बैग से एक शव बरामद हुआ, जो कई टुकड़ों में कटा हुआ था और साड़ी में लिपटा हुआ था. शव देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. स्थानीय महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जांच में सामने आया कि शव करीब 17 वर्ष के युवक का है. शव के हाथ, पैर और सिर गायब थे. शिनाख्त को लेकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम को जांच में लगाया. इसी बीच औद्योगिक थाने में 26 अगस्त को ही कामिनी सिंह नाम की महिला ने अपने बेटे के अपहरण की तहरीर दी थी, शव की पहचान उसी महिला के बेटे के रूप में हुई.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए यमुनानगर और सिटी एसओजी की मदद से आरोपी की पहचान की. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्कूटी सवार युवक की पहचान शरण सिंह के रूप में हुई, जो रिश्ते में मृतक का दादा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त आरी, चापड़ और कुछ नकदी बरामद हुई.

डीसीपीसिटीअभिषेक भारती ने किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसके बेटे और बेटी ने 2023 व 2024 में आत्महत्या कर ली थी. इससे टूटे शरण सिंह ने एक तांत्रिक का सहारा लिया. तांत्रिक ने उसके मन में यह भ्रम पैदा किया कि मृतक की दादी ने जादू-टोना कर परिवार को बर्बाद किया है. इसी अंधविश्वास और गुस्से में उसने अपने पोते का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिया. शव का कुछ हिस्सा औद्योगिक थाना क्षेत्र और कुछ हिस्सा करेली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.

तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए भी टीमों को गठित किया गया

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. आरोपी शरण सिंह पर पहले भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.