उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठन में राज्य सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान बदइंतजामी से नाराज युवाओं ने नारेबाजी की. युवाओं द्वारा की गई नारेबाजी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश ने लिखा कि भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ रोजगार मेले में निराश बेरोज़गार युवाओं द्वारा “हाय–हाय” के नारे लगाना चिंताजनक है। साथ ही कूड़े में बिखरे मिले बायोडाटा सारा हाल बयान कर रहे हैं। सच तो ये है कि हमारे बार-बार कहने से अब युवाओं को भी ये सच समझ में आ गया है कि ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं!’ भाजपा जाए तो नौकरी आए!
बता दें मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को यूपी सरकार ने रोजगार मेला लगाया. 3 दिन में 50,000 नौकरी देने का दावा है. 11000 से 41000 के पैकेज की सैलरी दिये जाने का दावा किया गया है. उसी में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. इस मेले में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे जिसके बाद अव्यवस्था की स्थिति बन गई.
मेले में क्या बोले सीएम योगी?
उधर, इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के अंदर कार्य करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी. सीएम ने कहा कि नियुक्ति देने वाली कंपनियों के अतिरिक्त चार्जेज सरकार वहन करेगी.
सीएम योगी ने कहा- इस रोजगार महाकुंभ में न सिर्फ नौकरियां मिलेंगी बल्कि नई टेक्नोलॉजी की मांग के अनुरूप ट्रेनिंग और कोर्स भी तय होंगे. सीएम युवा अपार ऊर्जा का स्रोत है, सबसे अधिक युवा आबादी यूपी का सौभाग्य है.