उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. जानकारी के अनुसार किसान, 19 अगस्त 2025, मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही खाद की लाइन में लगे थे. इस दौरान खंडासा पुलिस ने किसानों पर लाठी चलाई. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के दौरान कुछ किसान जमीन पर गिर पड़े. मामला कुरावन सहकारी किसान केंद्र का है. बताया जा रहा है कि जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत है जिसकी वजह से सहकारी किसान केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है.
वहीं इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कह गये… ऐसा भाजपाई कलियुग आएगा… कृषक खाएगा लाठी-डंडा… खाद का संकट गहरायेगा.
अयोध्या में स्थिति गंभीर!
बता दें अयोध्या में खाद वितरण को लेकर गंभीर स्थिति बन गई है. किसान सुबह 6 बजे से शाम 6-7 बजे तक लाइन में लगे रहते हैं. कई गोदामों पर पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है. कामाख्या बघेड़ी मवई, कुशहरी, रोजा गांव समेत कई गांवों के किसान परेशान हैं.
महिला और पुरुष यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे थे. इसी बीच एक पुलिसकर्मी लाठियां भांजना शुरू कर दिया जिससे एक बुजुर्ग पर कई लोग गिर गए.खाद गोदामों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. ताकि आसानी से खाद्य का वितरण कराया जा सके.
क्या बोला प्रशासन?
किसानों का आरोप है कि गोदाम प्रभारी रात में अपने चहेतों को खाद दे रहे हैं. 266 रुपये की यूरिया खाद 267 से 300 रुपये में बेची जा रही है. प्राइवेट दुकानों में किसानों को 500 से 600 रुपये प्रति बोरी तक देने पड़ रहे हैं.
सरकारी केंद्रों पर सचिव भी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं. वे दिन में सिर्फ एक-दो घंटे ही उपलब्ध रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी मात्रा में आने वाली खाद कहां जाती है, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. भीड़ को देखते हुए अब महिलाएं भी खाद लेने पहुंच रही हैं. उन्हें लग रहा है कि शायद इससे खाद जल्दी मिल जाएगी.
प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ पी मिश्रा ने बताया कि सभी गोदामों पर खाद उपलब्ध है किसानों को दी जा रही है गोदाम पर ज्यादा भीड़ बायोमेट्रिक मशीन काम चलने की वजह से लग रहा है. जिसके चलते भीड़ लग जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी.