यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियों की बीच बड़ी लापरवाही, SDM ने दिए कार्रवाई के आदेश

# ## UP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच निर्वाचक नामावली के कार्य में लापरवाही सामने आई है. इस मामले में सोरांव तहसील क्षेत्र के 27 बीएलओ और 9 सुपरवाइजरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं.

वहीं एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी ने न केवल एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया, बल्कि जिम्मेदारी निभाने में विफल कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. एसडीएम ने स्पष्ट कहा है कि गैरहाजिर कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा वहीं उन्होंने गैरहाजिर कर्मियों की जगह पर दूसरे कर्मियों की तैनाती कराई है.

चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए थे शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

निर्वाचक नामावली में संशोधन और सत्यापन का कार्य समय पर पूरा कराने के लिए शिक्षा विभाग से अध्यापक, शिक्षामित्रों और बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ड्यूटी पर लगाया गया था. इस कार्य के तहत सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रपत्र-10 समय पर तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराना था, ताकि उनकी नियुक्ति आदेश निर्गत किए जा सकें.

सोरांव तहसील के पांचों ब्लॉकों से कुल 309 बीएलओ और 56 सुपरवाइजरों की नियुक्ति होनी थी. इनमें से अधिकांश ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए, लेकिन 27 बीएलओ और 9 सुपरवाइजर अभी तक प्रपत्र-10 नहीं दे पाए हैं. इस लापरवाही से चुनावी तैयारियों पर असर पड़ रहा है.

नियुक्ति आदेश अटकने की वजह से चुनावी कार्य प्रभावित

लापरवाह कर्मचारियों द्वारा प्रपत्र-10 न देने की वजह से उनके नियुक्ति आदेश निर्गत नहीं हो पा रहे हैं. इससे न केवल चुनावी कार्य में देरी हो रही है, बल्कि नामावली का संशोधन और सत्यापन भी अधर में लटक रहा है. प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिम्मेदारों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

वहीं इस मामले पर एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी ने स्पष्ट किया है कि गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर अन्य कार्मिकों की तैनाती का आदेश दिया गया है, ताकि पंचायत चुनाव की तैयारियों में कोई बाधा न आए.