‘मारपीट की और मजार पर ले गया’, बहन ने भाई और भाभी पर लगाया धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही सगे बड़े भाई और भाभी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसका भाई एक मुस्लिम महिला से शादी करने के बाद उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था. यही नहीं, जब भी उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे मजार पर जाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजापुर स्थित ऊँचवागढ़ी की रहने वाली रितिका कुशवाहा ने प्रयागराज के कैंट थाने में तहरीर देकर अपने भाई राहुल कुशवाहा और भाभी रुबिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में रितिका ने लिखा है कि उसका भाई जबरन उसे मजार पर ले जाने की कोशिश करता था. इतना ही नहीं, उसने अपनी मां को भी अजमेर शरीफ दरगाह तक ले गया था. रितिका का आरोप है कि उसके विरोध करने पर भाई ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

छोटी बहन की मौत पर भीजतायाशक

रितिका ने आरोप लगाया है कि उसकी छोटी बहन की मौत के पीछे भी उसका भाई ही जिम्मेदार है. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी भाई पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और जेल भी काट चुका है. जेल में रहते हुए ही उसकी मुलाकात रुबिया नाम की महिला से हुई, जिसके पति भी उस समय जेल में थे. जेल से निकलने के बाद राहुल उसी महिला के साथ रहने लगा. इसके बाद से ही उसने अपने घरवालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

भाई घर पर नमाज और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता था

पीड़िता के मुताबिक, भाई घर पर नमाज़ पढ़ता था और उसे तथा उसकी छोटी बहन को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि भाई और भाभी दोनों मिलकर उसे धमकाते थे और कहा करते थे कि धर्म परिवर्तन किए बिना वह घर में सुरक्षित नहीं है.

एडिशनलडीसीपीअभिजीतकुमार का कहना है

इस पूरे मामले में प्रयागराज पुलिस भी सक्रिय हो गई है. सिटी जोन के एडिशनल डीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी भाभी रुबिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जबकि फरार आरोपी भाई राहुल की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि पीड़िता का छोटा भाई भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी राहुल कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.