एक शाम गुमनाम शहीदों के नाम : ABVP

Lucknow
  • एक शाम गुमनाम शहीदों के नाम

आजादी के 79वें वर्षगांठ के साप्ताहिक दिवस समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अभाविप सिटी लॉ कॉलेज जानकीपुरम इकाई एवं टीम दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय खंडपीठ, लखनऊ कुलदीपपति त्रिपाठी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने एक साथ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद तथा अमर बालदानियों के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिटी लॉ इकाई जानकीपुरम द्वारा भारत के उन सभी अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने अपने देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। प्रांत प्रतियोगी छात्र संयोजक उत्कर्ष अवस्थी, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, जिला संयोजक अभिषेक सिंह,राजेश गुप्ता जिला मंत्री सेवा भारती मातृ शक्ति संस्था संस्थापक पिंकी शुक्ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर संघ चालक अजय रस्तोगी, सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।