महराजगंज: ई-चौपाल में शर्मनाक हरकत, गूगल मीट पर चला अश्लील वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया केस

# ## UP

यूपी के महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग की समस्याओं पर चर्चा और समाधान के लिए आयोजित ई-चौपाल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बीती 7 अगस्त को कलक्ट्रेट के एनआईसी में गूगल मीट के जरिए आयोजित इस जन सुनवाई के दौरान एक शरारती तत्व ने लिंक के माध्यम से अश्लील वीडियो चलाकर माहौल खराब कर दिया. इस दौरान डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और अन्य लोग ऑनलाइन जुड़े थे, जिससे स्थिति असहज हो गई.

पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर साइबर टीम को जांच सौंपी है, जो आईपी एड्रेस के जरिए आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

क्या हुआ था मीटिंग में ?

दरअसल ई-चौपाल का आयोजन बेसिक शिक्षा की समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा के लिए किया गया था. इस दौरान जाशन जेआर नाम के अज्ञात व्यक्ति ने लिंक के जरिए जुड़कर अश्लील वीडियो चलाया, जबकि अर्जुन नाम का दूसरा शख्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. इस घटना से डीएम समेत मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया. बीईओ फरेंदा ने बीएसए के आदेश पर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत जाशन जेआर और अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस की कार्रवाई शुरू

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. साइबर टीम आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है. जल्द ही इनकी पहचान हो जाएगी, और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एएसपी सिद्धार्थ ने भी पुष्टि की कि विवेचना शुरू हो गई है, और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

सामाजिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

यह घटना ऑनलाइन बैठकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में सख्त इंतजाम करने की बात कही है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है, और उन्होंने प्रशासन से साइबर अपराध पर नियंत्रण की मांग की है. डीएम ने भी इसकी गंभीरता को स्वीकार करते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं.

उधर ये घटना जिले और आस्पासमे चर्चा का विषय बनी हुई है. हरकोई इस बात को लेकर चिंतित है कि आजकल ज्यादातर मीटिंग ऑनलाइन होती हैं, अगर किसी और मीटिंग में ऐसी घटना दोबारा घट गयी तो क्या होगा ? फ़िलहाल इस तरह के सवाल हर किसी की जुबां पर हैं.