लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें IMD की ताजा अपडेट

# ## Environment

उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन पर खासा असर डाला है, मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक यूपी के लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की ओर से 10 अगस्त 2025 को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.

आईएमडी लखनऊ की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ के बौछारे पड़ने की संभावना है. बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत नजर नहीं आ रही है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना

हालांकि आईएमडी की तरफ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है, इसके साथ ही कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आज का दिन थोड़े राहत वाला साबित हो सकता है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है.

इन जिलों में आज साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और बलिया का मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के अगल-अलग हिस्सों से बाढ़ की भयावह तस्वीर सामने आई हैं, प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर सहित कई शहरों बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं.