आगरा में एक होटल के कमरे में IIT से इंजीनियरिंग कर चुके युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मेरठ निवासी रोहित के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस को मौके से एक पेन ड्राइव मिली है, जिसमें मृतक ने सुसाइड नोट रिकॉर्ड किया था. नोट में आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में तैनात एक महिला डॉक्टर का जिक्र किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रोहित 4 अगस्त को आगरा पहुंचे थे और थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित होटल खूबसूरत में कमरा बुक कराया था. 5 अगस्त को होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा खोलने पर रोहित को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया. होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान पेन ड्राइव में सुसाइड नोट मिला, जिसमें रोहित ने लिखा, ‘मेरी मौत के बाद 13 दिन का ड्रामा मत करना. मैं डॉक्टर का आखिरी मरीज हूं और वह मेरी आखिरी डॉक्टर हैं. मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है. मेरी मौत के बाद मेरे शरीर के अंग या पूरी बॉडी SN मेडिकल कॉलेज को सौंप दी जाए.’
सुसाइड नोट में जिस महिला डॉक्टर का जिक्र है, उसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि रोहित और उक्त डॉक्टर के बीच क्या संबंध था और क्या किसी तरह का विवाद या मानसिक दबाव इस घटना की वजह बना.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत कारण हैं या कोई अन्य वजह. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और यदि जांच में किसी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.