मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा याद करिए क्या 2017 के पहले इतनी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पुलिस की भर्ती संभव थी कतई नहीं. पुलिस की भर्ती निकलती थी, किसी विभाग की भर्ती निकलती थी. कौरव दल वसूली के लिए चाचा भी, भतीजा भी, भाई भी और काका, नाना, भांजे, मामा यह सभी लोग निकल पड़ते थे वसूली में. किसी नौजवान को ईमानदारी के साथ कोई अवसर नहीं मिलता था.
सीएम योगी ने कहा कि भर्ती हो या ट्रांसफर पोस्टिंग इन सब में भेदभाव भी था और यह व्यवसाय भी था. 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति का परिणाम है. अब कोई व्यक्ति ना ट्रांसफर पोस्टिंग में धन दोहन कर सकता है नहीं कोई व्यक्ति भर्ती में कोई पैसा ले सकता है. जो पैसा लेगा और जेल के अंदर सड़ेगा और सरकार उस दिशा में कार्य कर रही है. योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं.
मुरादाबादमें जाम लगा रहता था
सीएम योगी ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को देने का कार्य किया जा रहा है. 2017 में जब हम लोग आए थे मुरादाबाद में उस पार और इस पार में भारी अंतर था. कठिन था, रेलवे क्रॉसिंग था, जाम लगा रहता था. मुरादाबाद सिटी के अंदर कोई फोर लेन की कनेक्टिविटी की कल्पना भी नहीं करता था. आज ये साकार हुआ है.
मुरादाबादमें अटल आवासीय विद्यालय होगा-सीएमयोगी
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय होगा. मुरादाबाद में कोई सरकारी विश्वविद्यालय हो, एक कल्पना थी. अब मुरादाबाद के पास अपना विश्वविद्यालय भी बन रहा है. मुरादाबाद के अंदर बन रहा है.
2017 के पहले यहां का प्रोडक्ट दम तोड़ रहा है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा 2017 के पहले जो यहां का प्रोडक्ट दम तोड़ रहा था आज इसी मुरादाबाद में हम देख रहे हैं. अभी मुझे इस कार्यक्रम के पहले आकर के यहां पर मुझे संविधान पार्क देखने का अवसर प्राप्त हुआ. मुझे हनुमान वाटिका देखने का भी अवसर प्राप्त हुआ. कितना जोरदार स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत संविधान पार्क बनाया गया और मैं तो चाहूंगा हर युवा को हर नागरिक को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान को देखना चाहिए.