रक्षाबंधन जैसे प्रमुख त्योहार से पहले आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में व्यापक जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई प्रतिष्ठानों से कुल 09 खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए और एक प्रतिष्ठान से प्रथम दृष्टया मिलावटी पाए गए 50 किलो धनिया पाउडर को सीज किया गया.
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि तीन अलग-अलग टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. टीम-1 सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता, अमर बहादुर सरोज ने दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर, रिजवान किराना स्टोर से धनिया पाउडर और शाह जी डेयरी से लड्डू का नमूना लिया. रिजवान किराना स्टोर से लिए गए धनिया पाउडर के सैंपल में मिलावट की आशंका के चलते शेष लगभग 50 किलो पाउडर को सीज किया गया.
जब्त सैंपल को जांच के लिए भेजा गया लैब
वहीं टीम-2 मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा, मालती ने न्यू बीकानेर स्वीट्स ओमिक्रॉन, ग्रेटर नोएडा से खोया, ओम नमः शिवाय डेयरी जेवर से पनीर और खोया के नमूने लिए हैं. इसी तरह टीम-3 शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओपी सिंह, विजय बहादुर पटेल ने बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी (सेक्टर 81, नोएडा से गुलाब जामुन, श्री बीकानेर स्वीट्स सलारपुर खादर से मीठी मठरी, और बीकानेर स्वीट्स (सेक्टर 83, नोएडा) से रसगुल्ला का सैंपल लिया है. सभी नमूनों को परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
मिलावट खोरों पर जारी रहेगी कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने और नागरिकों को मिलावट मुक्त उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. रक्षाबंधन जैसे त्योहारी अवसरों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की आशंका को देखते हुए यह अभियान और तेज किया गया है.”
जिलाधिकारी मेधा रूपम के नेतृत्व में चलाया जा रहा यह अभियान उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य विकल्प सुनिश्चित कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है. आने वाले दिनों में और भी कई प्रतिष्ठानों की जांच की जाएगी ताकि रक्षाबंधन पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता न हो.