अब्बास अंसारी के गैंगस्टर मामले में जज ने एसपी को लगाई फटकार, जानें- क्या है मामला?

# ## UP

जनपद चित्रकूट में मुख़्तार अंसारी के बेटे पूर्व विधायक अब्बास अंसारी सहित अन्य चार नाम जद लोगों पर चल रहे गैंगस्टर एक्ट मामले में अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीस) रवि कुमार दीवाकर ने कुर्की की कार्यवाही मामले में अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक और राजकमल सीओ सहित विवेचक को फटकार लगाई हैँ,

दो अगस्त यानि शनिवार को सुनवाई के समय विशेष न्यायाधीश ने चित्रकूट पुलिस द्वारा सही पैरवी नहीं करने और पुरे कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर इसे दंडनीय अपराध मानकर एसपी, सीओ और विवेचक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने को डीजीपी, मुख्यसचिव और एडीजी को पत्र लिखा है.

विधायक समेत इनके खिलाफ की थी कार्रवाई

चित्रकूट पुलिस ने बीते 31अगस्त 2024 को अब्बास अंसारी, चित्रकूट सांप नेता फराज खान, कैंटीन सप्लायर नवनीत सचान, शाहबाजखान और अब्बास की पत्नी के ड्राइवर नियाज अंसारी पर गैंगस्टर की कार्यवाही की थी, 30नवम्बर 2024 को आरोप पत्र दाखिल कर कुर्की की कार्यवाही का वारंट लिया था.

न्यायाधीश ने कार्यशैली पर उठाए सवाल

आपको बता दे कि अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दीवाकर ने चित्रकूट पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा की कहा है आठ बाद भी पुलिस ने कुर्की की अगली कार्यवाही के लिए अदालत में आरोपियों के पुरे कागजात नहीं प्रस्तुत किये है, यह नियमों के खिलाफ है.

चित्रकूट पुलिस पर आरोपियों को अनुचित तरीके से लाभ दिलाने की आशंका जताई है, गैंगेस्टर मामले एसपी सीओ और विवेचक पर न्यायाधीश ने जताई नाराजगी. पूर्व विधायक अब्बास अंसारी केस मामले में उसके चार सहयोगियों के विरुद्ध चल रहे गैंगेस्टर मामले कुर्की की कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाया है.

अपर सत्र न्यायाधीश ने एसपी को लगाई फटकार

अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) रवि कुमार दिवाकर ने एसपी सीओ और विवेचक को फटकार लगाई है. न्यायाधीश ने कुर्की की कार्यवाही समय से न करने पर नाराजगी जाहिर की है. और अभियुक्तों को बचाने की नियति से कार्यवाही न करना बताया है.

न्यायाधीश ने एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ राजकमल और विवेचक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है, इसके पहले भी अपर सत्र न्यायाधीश ने एसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ राजकमल और विवेचक के खिलाफ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इन सभी पर कार्यवाही के लिए प्रदेश स्तर के अधिकारियों को पत्र लिखा है.