यूपी के मुरादाबाद में बीते दिनों मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के बाद 29 जुलाई को एक युवक चेतन सैनी ने आत्महत्या कर ली थी. जबकि वो और उसका परिवार खुद भाजपा से जुडा था. जिसके बाद स्थानीय भाजपा के साथ पूरे सियासी गलियारे में हड़कम्प मचा दिया.
शुक्रवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने चेतन सैनी के परिजनों से मुलाकात कर इस मामले को विधानसभा में उठाने का ऐलान किया है, साथ ही योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत सपा और स्थानीय नेता भी परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है.
चेतन सैनी आत्महत्या: क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 29 जुलाई को मुरादाबाद की मझोला मंडी समिति में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में चेतन सैनी की फल की दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया, जो उनके परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत थी. चेतन सैनी खुद स्थानीय भाजपा मंडल मंत्री विजेंद्र सिंह का भाई था. इस कार्रवाई के बाद सदमे में था. उसने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा और प्रशासन की कार्रवाई से हुए नुकसान का जिक्र किया. उसी रात चेतन ने अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
चेतन सैनी के परिवार का आरोप है कि प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना या सामान हटाने का समय दिए उनकी दुकान को तोड़ दिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. परिवार का दावा है कि उनके पास मंडी समिति में दो वैध लाइसेंस थे—एक चेतन के पिता के नाम और दूसरा उनके भाई के नाम पर—फिर भी उनकी दुकान को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया.
अजय राय का योगी सरकार पर हमला
शुक्रवार शाम को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने चेतन सैनी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन उनके ही कार्यकर्ता के परिवार में ऐसी दुखद घटना घटी. चेतन सैनी को प्रशासन ने प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. उनके छोटे-छोटे बच्चे और जवान पत्नी अब बेसहारा हैं, लेकिन सरकार मौन है. परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली, न ही कोई मुकदमा दर्ज हुआ.
अजय राय ने आगे कहा कि यह सरकार गरीब और पिछड़ा विरोधी है. मंडी समिति में चेतन सैनी के परिवार के पास वैध लाइसेंस थे, फिर भी उनकी दुकान को अवैध बताकर तोड़ दिया गया. यह जंगलराज है जहां अत्याचार और अन्याय हो रहा है. हम इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा,लेकिन कार्रवाई का इंतजार
घटना के बाद 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुरादाबाद पहुंचे और चेतन सैनी के परिजनों से मुलाकात की. पोस्टमार्टम हाउस में परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
राजनीतिक रंग ले रहा मामला
चेतन सैनी की आत्महत्या ने मुरादाबाद में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. जहां कांग्रेस ने इस घटना को योगी सरकार की नाकामी और गरीब विरोधी नीतियों से जोड़ा है, वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. चेतन के भाई जोकि भाजपा मंडल पदाधिकारी हैं, ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से सामान हटाने के लिए केवल पांच मिनट का समय मांगा था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.