बिहार में NDA को झटका देने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर? प्रशांत किशोर के साथ आने के दिए संकेत

# ## National

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा राजनैतिक बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, बिहार में NDA के साथ नहीं बनी बात तो तीसरा मोर्चा बनाएंगे. बिहार में अन्य दलों से बातचीत रही है, बिहार की कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत हैं. ओपी राजभर ने प्रशांत किशोर के साथ जाने को लेकर बडे़ संकेत दिए हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने आज यूपी के बलिया में अपने केंद्रीय कार्यालय रसड़ा में मीडिया बातचीत में कहा पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में NDA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, 70 परसेंट बात फाइनल हो चुकी है, 30 परसेंट बची है दूसरा ऑप्शन भी हमलोग बनाकर चल रहे हैं.

तीसरा मोर्चा बनाकर लड़ेंगे चुनाव- ओपी राजभर

सुभासपा चीफ ने कहा, इंडिया गठबंधन के साथ हम कोई एलायंस नहीं करेंगे. बाकी पार्टियां जो बिहार में काम कर रही हैं उनसे हमारी बात चल रही है. वो लोग भी सहमत हैं. अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हमलोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यूपी की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है.

राहुल गांधी पर ओम प्रकाश राजभर ने बोला हमला

राजभर ने राहुल गांधी चुनाव के आयोग के खिलाफ एटम बम और सबूत वाले बयान पर पलटवार किया है. ओपी राजभर ने कहा, वह (राहुल गांधी) बिहार चुनाव हारने जा रहे है.  ओपी राजभर ने कहा, VP सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा. वह टुकड़ा न जाने कहा चला गया और वीपी सिंह स्वर्ग चले गए. उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे हैं कि दिखा देंगे, दिखा देंगे. राजभर ने कहा, सबूत है तो दिखाओ, खाली कह क्यों रहे हो? उसको दिखाना चाहिए.