समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई से मुस्लिम विद्वानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मुरादाबाद के मौलाना नाज़िम अशरफी और भारतीय सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने इसे पूरे मुस्लिम समाज का अपमान बताया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.
वहीं मौलाना नाज़िम अशरफी ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने मस्जिद के सम्मान को लेकर बात कही थी कोई ऐसा जुल्म नहीं किया था कि उन पर हमला कर दिया जाये. वह एक इस्लामी विद्वान हैं और जिस तरह उनकी दाढ़ी टोपी का सम्मान नहीं किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. ये पूरे मुस्लिम समाज और उलेमा ए दीन का अपमान है.
पार्टी के गुंडों से मौलवियों को पिटवा रहे है अखिलेश यादव- नाजिम अशरफी
मौलाना नाजिम अशरफी ने कहा कि अखिलेश यादव को हम मुसलमानों ने वोट देकर नेता बनाया, अब वही अपनी पार्टी के गुंडों से मौलवियों को पिटवा रहे हैं. मौलवी और मुसलमान होने की वजह से मौलाना साजिद रशीदी को कमज़ोर समझा गया है. अखिलेश यादव को यह काम बहुत भारी पड़ेगा.
सपा के मुस्लिम सांसदों से पूछा सवाल
मौलाना नाज़िम अशरफी ने कहा कि अब हम देखेंगे कौन मौलाना साजिद रशीदी या किसी अन्य धर्म गुरु पर हाथ चलाता है. किसी भी धर्म गुरु पर कोई हाथ उठाएगा तो हम उसे देखेगे और उनके आड़े आएंगे. सपा के मुस्लिम सांसदों से सवाल करते हुए मौलाना ने कहा कि आप की गैरत कहाँ गई? शर्म करो मौलवियों और धर्म गुरुओं को पिटवाओगे? उन्होंने कहा कि जब सपा सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी की गई, तब सपा वाले क्यों चुप थे?
माफी मांगे अखिलेश यादव- मौलाना
उन्होंने रामपुर के सपा सांसद मुहिबुल्लाह नदवी और संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ को घेरते हुए सवाल किए और उलेमा ए दीन से एक जुट हो कर इसका विरोध करने की अपील की. कहा कि उलेमा ए दीन का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अखिलेश यादव को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए.
साथ ही यह भी कहा कि, केंद्र व राज्य सरकारों को मौलाना साजिद रशीदी पर हमला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं सूफी कशिश वारसी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की. मौलाना ने इस घटना के लिए रामपुर के सपा सांसद मुहिबुल्लाह नदवी को जिम्मेदार ठहराया है.
मस्जिद में ले जाकर नहीं किया कुछ गलत- राज्यसभा सांसद जावेद अली
वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली का कहना है कि जिन लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी पर हमला किया, मैं उन्हें नहीं जनता हूँ. जावेद अली ने मस्जिद के इमाम और सपा सांसद मुहिबुल्लाह नदवी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव और डिंपल यादव को मस्जिद में ले जाकर कुछ गलत नहीं किया है.
एसटी हसन ने मारपीट को बताया गलत
वहीं इस मामले में पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एस टी हसन ने भी कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने बहुत गलत टिप्णी की थी, जिसकी हम निंदा करते हैं लेकिन मौलाना साजिद रशीदी के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है वह भी गलत है. उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी कार्यकारणी के सदस्य और संभल के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने कहा मस्जिद में जाने पर आपत्ति करना गलत था और मौलाना साजिद रशीदी को पीटना भी गलत है समाजवादी पार्टी किसी को अपमानित करने के पक्ष में कभी नहीं रहती है उलेमा ए दीन का सम्मान करती है.