अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 31 जुलाई को भारत को झटका देते हुए पाकिस्तान के साथ एक डील साइन की है. पाकिस्तान और अमेरिका अब तेल भंडार के विकास के लिए एक साथ काम करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर साझा की है.
इस डील के साइन होने के बाद कवि कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए कहा है कि दादाओं से निवेदन है कि अपनी तेल चटाई पाकिस्तान ले जाएं या चीन ले जाएं लेकिन भारत के विकास की बीन तो इस तरह ही बजती रहेगी.
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, राष्ट्रपति ट्रंप के जो भी सलाहकार हैं वे उन्हें भारत के बारे में दो सलाह ग़लत दे गए. पहली तो यह कि ये संघर्ष और चुनौती को अपने अंतिम आदमी तक ले जाने वाला नया भारत है और अब इसे लड़कर जीतने की धीरे-धीरे आदत सी हो गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि दूसरा यह कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को थोड़ा सा भी ठीक से जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं करा सकता. उल्टे आपत्ति व चुनौती के समय तो प्रधानमंत्री मोदी की कार्यक्षमता व दक्षता सर्वोत्तम होती है, कुल मिलाकर ट्रंप समेत दुनिया के सभी दादाओं से निवेदन कि अपनी तेल-चटाई चाहे पाकिस्तान ले जाएं या चीन ले जाएं, भारत के विकास व शक्ति की बीन तो यूं ही बजेगी.
ट्रंप ने अपने ट्वीट में क्या कहा?
ट्रंप ने अपने इस कदम के बाद भारत से किनारा कर लिया है. बता दें ट्रंप इससे पहले दक्षिण कोरिया को लेकर भी एक ऐलान कर गए हैं. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील की है.
जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडारों के विकास पर मिलकर काम करेंगे. हम ऐसी ऑयल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी को लीड करेगी. किसे पता, हो सकता है कि पाकिस्तान किसी दिन भारत को भी तेल बेचे. उनके इस ट्वीट के बाद सियासत तेजी गरमा गई है.