गौतमबुद्धनगर की नई डीएम IAS मेधा रूपम, गोरखपुर के DM अब नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी

# ## National

उत्तर प्रदेश शासन ने 28 जुलाई सोमवार की देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला किया. इसमें कई जिलाधिकारी, 1 मंडलायुक्त और कई सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे अफसर शामिल हैं. इस प्रशासनिक फेरबदल में गौतमबुद्धनगर को भी नया जिलाधिकारी मिला है. अभी तक कासगंज में बतौर डीएम सेवाएं दे रहीं IAS मेधा रूपम, गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी की कमान संभालेंगी. गौतमबुद्धनगर में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है. इससे पहले वह वर्ष 2023 से 24 तक ग्रेटर नोएडा में सेवारत थीं.

डीएम के अलावा जिले को एक और नया अधिकारी मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के जिलाधिकारी का जिम्मा संभाल रहे IAS कृष्णा करुणेश अब नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे.

कौन हैं नोएडा की नई डीएम IAS मेधा रूपम?

 IAS मेधा रूपम वर्ष 2014 बैच की आईएएस हैं. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जन्मीं मेधा के करियर की शुरुआत बरेली में बतौर असिस्टेंट मजिस्ट्रेट वर्ष 2015 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने मेरठ और उन्नाव में बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट सेवाएं दीं. फिर वह UPAAM की जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त की गईं. इसके बाद मेधा को यूपीएएएम के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग में बतौर विशेष सचिव का जिम्मा मिला. इसके बाद के वर्षों में उन्हें बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ में एडिशनल कमिश्रर, हापुड़ की जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा की एसीईओ की जिम्मेदारी मिली. मेधा वर्ष 2024 से कासगंज की डीएम थीं.

IAS कृष्णा करुणेश 2022 से थे गोरखपुर के डीएम

वहीं नोएडा के नवनियुक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी IAS कृष्णा करुणेश की बात करें तो वह वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवक हैं. बिहार की राजधानी पटना के निवासी करुणेश की पहली पोस्टिंग अयोध्या में जिला प्रशिक्षण के लिए हुई थी. फिर उन्होंने वर्ष 2013 और 2014 में क्रमशः कुशीनगर और गाजियाबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर सेवाएं दीं. वर्ष 2015 में करुणेश गाजियाबाद के सीडीओ बने. बाद के वर्षों में करुणेश ने हापुड़, बलरामपुर में बतौर डीएम सेवाएं दीं. फिर उन्हें वर्ष 2020 में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया. वह साल 2022 से गोरखपुर के डीएम थे.