उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शाहजहांपुर दौरे के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को विकास, तरक्की और रोजगार पसंद नहीं है. इसलिए वह सरकार के हर अच्छे कदम की आलोचना करते हैं.
मंत्री ने यह बयान कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिया, जहां उन्होंने जिले की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
बता दें कि नरेन्द्र कश्यप शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री हैं. उन्होंने न सिर्फ विकास कार्यों की समीक्षा की बल्कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए.
विद्यालय मर्जर पर सफाई: शिक्षा सुधार प्राथमिकता
प्रदेश भर में विद्यालय मर्जर के मुद्दे पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जहां 50 से कम छात्र हैं, वहां संसाधनों के बेहतर उपयोग और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मर्जर का फैसला लिया गया है. सरकार का मकसद स्कूल बंद करना नहीं, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.
खाद और बिजली की समस्याओं पर सख्ती
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने खाद की उपलब्धता को संतोषजनक बताया, लेकिन वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. बिजली की समस्या पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह मुद्दा गंभीर है और भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की शिकायतें हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को तीन सदस्यीय टीम गठित कर बिजली समस्या का तत्काल समाधान करने का आदेश दिया.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारा लक्ष्य शाहजहांपुर के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान है. अखिलेश यादव केवल आलोचना करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ठोस कदम उठा रही है. बिजली और खाद जैसी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा.