पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, जीशान अली समेत अल कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार

# ## National

गुजरात ATS ने एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह मॉड्यूल पाकिस्तान से संचालित हो रहा था और इंस्टाग्राम के माध्यम से भारत में अपनी जड़ें फैला रहा था.

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया है. इन सभी की पहचान अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के सक्रिय सदस्य के रूप में हुई है. नोएडा से गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान जीशान अली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ गांव का निवासी है.

गुजरात ATS ने नोएडा पहुंचकर जीशान को हिरासत में लिया

स्थानीय लोगों के अनुसार वह पिछले एक महीने से इलाके की एक दुकान के पास किराए पर रह रहा था और घंटों वहीं बैठा रहता था. दोपहर करीब 1:30 बजे गुजरात ATS ने नोएडा पहुंचकर जीशान को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए गुजरात ले गई.

फैकजीशानसैफुल्लाह और फरदीन पर यूएपीए की धारा 13, 18, 38, 39 और बीएनएस की धारा 113, 152, 196 व 68 के तहत गंभीर आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं. सैफुल्लाह और फरदीन को अदालत में पेश कर 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, जबकि बाकी दो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हुए बरामद

फरदीन के पास से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिससे आतंकियों की भविष्य की साजिशों का खुलासा हो सकता है. ATS इस मामले में फंडिंग नेटवर्क, अन्य संभावित सहयोगियों और डिजिटल माध्यम से युवाओं को गुमराह करने के तरीकों की गहराई से जांच कर रही है.

मॉड्यूल का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक था

यह कार्रवाई देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे आतंक के जाल को समय रहते रोक दिया. गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक था, जो पाकिस्तान के इंस्टाग्राम हैंडलर के संपर्क में था.

इंस्टाग्राम के जरिए ग्रुप बनाकर करते थे काम

यह आतंकी नेटवर्क इंस्टाग्राम के जरिए ग्रुप बनाकर युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर मोड़ने का काम कर रहा था. तलाशी के दौरान तलवारें, अल-कायदा से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री और आतंकी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं.