‘सैयारा’ के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म, जाने- लोगों को कैसी लगी ‘हरि हर वीरा मल्लू’

# ## Fashion/ Entertainment

मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. ऐसे में एक्टर और आंध्र प्रदेश के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.

साउथ के सिनेमाघरों से कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिनमें कल्याण के फैंस अपने पसंदीदा स्टार के लिए चीयर करते नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का रिव्यू आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं पवन कल्याण की ये फिल्म लोगों को कैसी लगी है?

लोगों को कैसी लगी पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’? 
‘हरि हर वीरा मल्लू’ देश के कई हिस्सों में रिलीज़ हो चुकी है, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं इस पैन इंडिया फिल्म को अब तक ऑनलाइन मिला-जुला रिव्यू मिला है.एक यूजर ने लिखा, “ वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावनी का म्यूजिक बेहद शानदार है. पहला भाग दूसरे भाग पर हावी है.”