नोएडा: शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग का चेकिंग अभियान, तय रेट पर बिक्री को लेकर दिए निर्देश

# ## UP

आबकारी विभाग नोएडा में देसी, कंपोजिट और मॉडल शराब की फुटकर दुकानों के संचालन में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने शहर में स्थित शराब की दुकानों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया.

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 द्वारा सेक्टर 12, 16, 22 एवं 27 में स्थित फुटकर देसी शराब, कंपोजिट और मॉडल शॉप्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दुकानों में उपलब्ध स्टॉक की गहन जांच, बिक्री की दरों की जांच, तथा POS मशीन द्वारा शत-प्रतिशत बिक्री की स्थिति का अवलोकन किया गया.

 मानकों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी दुकानों पर निर्धारित दर पर ही बिक्री हो, कोई ओवरचार्जिंग न की जाए और सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत हों. दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मानकों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने दुकानों को आगाह किया कि POS मशीन से हर बिक्री की जानकारी दर्ज की जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ संचालन किया जाए. नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द करने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.

 यह कार्रवाई सिर्फ निरीक्षण तक सीमित नहीं रहेगी

जिला आबकारी अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें नियमित प्रवर्तन अभियान जारी रखेंगी. यह कार्रवाई सिर्फ निरीक्षण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाइयाँ भी सुनिश्चित की जाएंगी. प्रशासन की यह पहल न केवल अवैध शराब पर नकेल कसने के उद्देश्य से है, बल्कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और पारदर्शिता प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.