आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जालौन जिले के कालपी में एनएच-27 फोरलेन परियोजना में मुआवजा वितरण घोटाले की सीबीआई या एसटीएफ जांच की मांग की है.
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने इस परियोजना में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है और वास्तविक प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए 78.42 करोड़ की राशि राजस्व विभाग के खाते में डाली गई थी.
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
नगीना सांसद ने आरोप लगाया कि इस परियोजना से प्रभावित वास्तविक भू स्वामियों ख़ासतौर से काली ख़ास और दमदमा के पीड़ितों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया और भू-माफिया ने अधिकारियों से मिलीभगत करके ग़ैर अर्जदार और नुमाइशी लोगों को करोड़ों रुपये के मुआवजे का वितरण करा लिया.
उन्होंने इस पूरे मामले में संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नगर पालिका के अधिकारियों को भी शामिल बताया और कहा कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड ने अपने ससुरालियों और चहेतों को अवैध चेक वितरित किए.
मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
चंद्रशेखर ने लिखा कि कालपी खास के वास्तविक भू स्वामी जिनके मकान भूमि अधिग्रहण में आए वो 17 सालों से न्याय के लिए भटक रहे हैं. इस अन्याय की वजह से उनकी आजीविका और बच्चों की शादी भी प्रभावित हुई है. उन्होंने इस पूरे मामले को एक संगठित घोटाला बताते हुए सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
नगीना सांसद ने इस मामले में सीबीआई या एसटीएफ से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की और कहा कि इसमें मामले में भू माफिया और संबंधित अधिकारियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जानी चाहिए और पीड़ितों को जल्दी से जल्दी मुआवजे को भुगतान कराया जाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण का भौतिक सत्यापन और सार्वजनिक ऑडिट किया जाए ताकि सारी सच्चाई सामने आ सके.