गौतम बुद्ध नगर में 23 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल व दफ्तर, डीएम ने इस वजह से लिया फैसला

# ## UP

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर मेंआज यानी 23 जुलाई 2025 को शिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष शर्मा ने आदेश जारी कर  दिये हैं. शासन की तरफ से जारी आदेश में कल छुट्टी होने के पीछे की वजह जलाभिषेक बताया गया है. अब जिले के सभी स्कूल व दफ्तर गुरुवार 24 जुलाई 2025 को खुलेंगे.

दरअसल, कल 23 जुलाई 2025 को महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्री अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान भोलनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान बड़ी तादाद में कांवड़िये भी शामिल होंगे, इन्हीं संभावित भीड़ को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कल 23 जुलाई को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है. अब 24 जुलाई को यानी शिवरात्रि के अगले दिन जिले के सभी स्कूल और दफ्तर खुलेंगे.

लाखों शिव भक्त कल करेंगे जलाभिषेक
कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजामशिवरात्रि होने के कारण लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए.

शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. जगह-जगह भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. कांवड़ यात्रा के चलते जिले के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.

सीएम योगी कर रहें कांवड़ यात्रा की निगरानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं. मेरठ रेंज के 4 जिलों में 15 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 57 जोन और 155 सेक्टर बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

मेरठ रेंज में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में 5000 कैमरों से नजर रखी जा रही है. गाजियाबाद में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, 1500 सीसीटीवी कैमरों से रीयल टाइम निगरानी की जाएगी. गाजियाबाद के सभी प्रमुख कांवड़ रूट पर 700 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं.