वाराणसी के कचहरी स्थित एक मजार परिसर में वाराणसी जिला प्रशासन का बुलडोजर चला हैं. इस दौरान परिसर में अस्थायी रूप से निर्माण किए गए छोटे भवन को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया.
वाराणसी जिला प्रशासन का साफ कहना है कि परिसर का यह क्षेत्र पूरी तरह से अतिक्रमण के दायरे में आता है. इससे पहले भी इन्हें इससे संबंधित कागजात पेश करने के लिए समय दिया गया था लेकिन ये निर्माण कागजात पर प्रमाणित नहीं हुए. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान निकटतम थानों की फोर्स, पीडब्लूडी के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
लोगों को दिया था नोटिस
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को वाराणसी के कचहरी स्थित एक मजार परिसर में वाराणसी जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मौजूद रहे. उनका कहना है कि इससे संबंधित नोटिस यहां के लोगों को दिया गया था जहां पूरी तरह से अवैध निर्माण था.
मजार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं
PWD कर्मचारी का यह भी कहना है कि पास में ही सर्किट हाउस है जहां बड़े-बड़े VIP आते हैं और यहां पर बड़ी संख्या में इन भवनों में गैदरिंग हो रहा था जो पूरी तरह से अवैध निर्माण के दायरे में आता था. यह सीधे तौर पर सुरक्षा मानकों के अनुसार नहीं था. हम किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं चाहते हैं. मजार यहां पर है उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान रही हलचल
वाराणसी के इस मजार परिसर में जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा, इस दौरान आसपास के कुछ लोग भी करवाई देखने के लिए इकट्ठा हो गए. इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि यहां के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है. वहीं कचहरी के लाटशाही मजार पर आसपास के लोग भारी संख्या में नमाज पढ़ने के लिए और अन्य प्रमुख आयोजन पर भी पहुंचते हैं.