रांची के पिस्का मोड़ इलाके में एक खाली पड़े स्कूल का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों ने रात में इस खाली पड़ी इमारत में शरण ली थी. रांची पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय इमारत के अंदर तीन लोग मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के रांची में लगातार बारिश के बीच एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य के फंसे होने की आशंका है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी के पिस्का मोड़ इलाके में स्थित स्कूल के मलबे में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए अभियान जारी है. सुखदेव नगर थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, “एक सरकारी स्कूल की इमारत की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हमें सूचना मिली थी कि एक और व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, जिसके बाद हमने बचाव अभियान के लिए अपनी टीम भेजी है.”
स्कूल परिसर में सो रहा था बुजुर्ग
मनोज कुमार ने बताया कि मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति है. वह हादसे के समय स्कूल के बरामदे में सो रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. झारखंड में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है.
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में इस साल भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बांध और जलाशय लबालब हो हैं. बराज पर अतिरिक्त पानी का दबाव बढ़ गया है. इसके चलते 3 जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं. भीम बराज के 40 में से 38 गेट भी खोल दिए गए हैं.