उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल की मासूम सना खान की गला दबाकर हत्या कर दी गई, ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने मिलकर की.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रोशनी खान का अपने पति शाहरुख से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान वह अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. मासूम बेटी सना भी उनके साथ ही रह रही थी, लेकिन वह अपनी मां और उसके प्रेमी के रिश्ते का विरोध करती थी और पिता शाहरुख के साथ रहना चाहती थी.
मां और उसके प्रेमी ने की हत्या
बताया गया कि इसी विवाद के बीच रोशनी ने अपनी बेटी को रास्ते से हटाने की सोची और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की. रोशनी ने बच्ची के सीने पर बैठकर उसका मुंह दबाया जबकि उदित ने गला घोंट दिया. बच्ची की हत्या के बाद दोनों घर बंद कर लखनऊ के एक होटल में ठहरे और जब लौटे तब पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दी कि शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस ने जब मामले की जांच की और दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
पति को फंसाकर प्रॉपर्टी हड़पना चाहती थी महिला
इस बावत डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में इस बात की जानकारी निकल के सामने आई है कि रोशनी इस पूरी हत्याकांड में अपने पति को फसाना चाहती थी और वह उसकी प्रॉपर्टी भी हड़पना चाहती थी. पति से विवाद के बाद वह लिव इन में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिस घर में रहती थी वह घर भी उसके पति का था और इसी कारण वह पति को रास्ते से हटाना चाहते थे.