स्टंटमैन राजू की मौत, एक्टर विशाल ने जताया शोक, परिवार की करेंगे मदद

# ## Fashion/ Entertainment

आर्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्सीडेंट हो गया . जिसमें स्टंटमैन राजू की मौत हो गई है. तमिल एक्टर विशाल ने स्टंटमैन राजू की मौत की पुष्टि की है. विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जताया है. साथ ही बताया है कि उन्होंने राजू के साथ कई प्रोजेक्ट में काम किया है.ये एक्सीडेंट तब हुआ जब फिल्म के सेट पर एक हाई-रिस्क वाला कार पलटने का स्टंट हो रहा था.

विशाल ने जताया दुख
विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते दुख जताया है साथ ही कहा है कि वो उनके परिवार की मदद करेंगे. विशाल ने लिखा- ‘यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीन करते समय निधन हो गया. मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं, और उसने मेरी फिल्मों में कई बार जोखिम भरे स्टंट किए हैं. वो बहुत बहादुर इंसान था. मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले.’

परिवार की मदद करेंगे विशाल
विशाल ने आगे लिखा- ‘ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे. सिर्फ़ इस ट्वीट के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के भविष्य के लिए भी मैं हमेशा मौजूद रहूंगा, क्योंकि मैं उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फ़िल्मों में उनके योगदान के लिए भी. मैं तहे दिल से और अपना फर्ज समझते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनका भला करे.’

बता दें स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- हमारे कार-जंपिंग स्टंट आर्टिस्ट में से एक एमएस राजू का कार स्टंट करते हुए निधन हो गया गै. हमारी स्टंट यूनियन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.