‘एक राइफल रखूंगा और चला जाऊंगा…’, बृजभूषण शरण सिंह ने चरखी दादरी दौरे की बताई कहानी

# ## UP

कांग्रेस विधायक और महिला पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी दौरे को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा , इसके अलावा उन्होंने अपने दौरे को लेकर भी कई बातें कही हैं.

हरियाणा दौरे को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि, ‘हरियाणा में जिस तरह मेरा स्वागत हुआ है मैं भूल नहीं सकता हूं, मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि मेरा किसी समाज से विरोध नहीं है एक परिवार और कांग्रेस ने मेरे खिला षणयंत्र रचा और विरोध किया जो कि खत्म हो गया है.’ उन्होंने आगे कहा हरियाणा में कोई विरोध नहीं है, कुछ मीडिया वाले और लोगों ने कहा था कि नहीं आने देंगे. मैं बिना किसी सुरक्षा के सिर्फ दो तीन लोगों के साथ वहां गया था.

‘अपने साथ राइफल रखूंगा’ ऐसा क्यों बोले बृजभूषण सिंह

पूर्व सासंद ने बातचीत में कहा कि मुझे सलाह दी गई थी कि आपको काफिले के साथ जाना चाहिए इस पर मैंने उनसे कहा है कि मुझे सलाह मत दीजिए मेरी सुरक्षा वहां के लोग करेंगे. मैं कोई सुरक्षा लेकर नहीं वहां जाऊंगा, मैंने लोगों से कहा मैं दो लोगों के साथ और अपने लिए एक राइफल रखूंगा और चला जाऊंगा, इसलिए मुझे सलाह मत दो. बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा कि वहां के लोगों ने न कि सुरक्षा बल्कि अभूर्तपूर्व स्वागत भी किया है.

हरियाणा को लेकर ये क्या बोल गए बृजभूषण शरण सिंह
इसी बातचीत में उन्होंने कहा हरियाणा मुझे खेल के लिए बहुत प्रिय है, हरियाणा खेल का बादशाह है,  हरियाणा खेल का मुकुट है क्योंकि वहां कि माताएं वहां के परिजन जितना समर्पण अपने बच्चों के लिए करते इतना देश के किसी कोने में कोई नहीं करता है, इसलिए मैं हरियाणा की इज्जत करता हूं इसके साथ ही मैं वहां के खिलाड़ियों की भी बहुत इज्जत करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि जात के आधार पर, भाषा के आधार पर, मजहब के आधार पर और प्रांत के आधार पर हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा.