भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! पाकिस्तान का इस देश से मिलना क्यों खतरनाक? CDS अनिल चौहान ने बताया कारण

# ## International

पाकिस्तान सालों से भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देता रहा है और इसमें चीन की भी भूमिका रही है. पाकिस्तान और चीन का एक-दूसरे से मिलना भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. सेना प्रमुख सीडीएस अनिल चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पिछले पांच सालों में 70 से 80 प्रतिशत हथियार और उपकरण चीन से मिले हैं. 

सीडीएस चौहान ने चीन के बांग्लादेश और पाकिस्तान में बढ़ते दखल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. द हिंदू की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”हिंद महासागर क्षेत्र के देशों का आर्थिक संकट उन्हीं के लिए दिक्कत बन सकता है. इसकी वजह से बाहरी शक्तियों ने अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका हासिल कर लिया है. इसका असर भारत पर भी हो सकता है.”

चीन-पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों पर क्या बोले सीडीएस चौहान

सीडीएस चौहान ने कहा, ”दक्षिण एशिया में सरकारों के बार-बार बदलने के साथ भू-राजनीतिक समीकरण और वैचारिक दृष्टिकोण भी बदल रहा है, जो कि एक और अहम चुनौती है. इसी तरह, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच निजी फायदे की वजह से नजदीकी बढ़ रही है, जो कि भारत की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर खतरा बन सकती है.” सीडीएस चौहान ने वैश्विक सुरक्षा को लेकर कहा कि हम सभी मौजूदा स्थिति से वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका की वजह से वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कठिनाई बढ़ी है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी चीन-पाकिस्तान की दोस्ती

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान भारतीय सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान ने तब भारतीय शहरों पर अटैक की कोशिश की थी. इसको लेकर उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को चीन की तरफ से सहायता मिली थी. पाकिस्तान के 70 से 80 प्रतिशत हथियार चीन के दिए हुए हैं.