अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा, पुणे में बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी

# ## UP

 यूपी में अवैध धर्मांतरण के नेक्सस को चला रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक अवैध धर्मांतरण के नेक्सस को चला रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने पुणे में करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई थी. उसने लोनावला में 16 करोड़ की प्रॉपर्टी  खरीदी थी. एसटीएफ के मुताबिक छांगुर बाबा के नेटवर्क को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी

बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा नेक्सस चला रहा था. उसने पुणे में करोड़ों की प्रॉपर्टी में नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन और अपने गुर्गे मोहम्मद अहमद खान को भी पार्टनर बनाया था. इसी पार्टनर डील में बलरामपुर के सीजेएम कोर्ट में तैनात क्लर्क राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता को प्रॉफिट का शेयर होल्डर बनाया गया था.

गैंग में शामिल 14 अन्य आरोपियों का तलाश जारी
छांगुर बाबा के खिलाफ आवाज उठाने वालों के लिए कोर्ट से केस दर्ज करने के नेटवर्क में राजेश उपाध्याय मददगार था. उसके बदले में बाबा ने उसकी पत्नी को पुणे की प्रॉपर्टी का शेयर होल्डर बना दिया था. एटीएस की रिपोर्ट में बाबा को लेकर कई और बड़े खुलासे हुए हैं. उसके धर्मांतरण के गैंग में 18 सदस्य शामिल हैं. जिसमें अब तक छांगुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राष्ट्रविरोधी साजिश का आरोप
जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा का गोंडा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया व पुणे से जुड़ाव रहा है. उसने धर्मांतरण के काम करने के लिए तहसील और न्यायालयों तक साजिशों की जड़े जमाई हुई थीं. उसका गैंग अवैध धर्मांतरण से लेकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की साजिशों में जुटा हुआ था. लेकिन एटीएस की कार्रवाई के बाद उसके गैंग के सारे मंसूबों पर पानी फिर गया हैं.

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी छांगुर बाबा को बलरामपुर से गिरफ़्तार किया था. जांच में पता चला कि यह गैंग युवतियों और नाबालिगों को प्रेम जाल में फंसाकर, प्रलोभन देकर, या धमकी देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था.