त्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल (Ashish Patel) ने बड़ा बयान दिया है. राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान आशीष पटेल ने बिना नाम लिए दावा किया कि सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही उसके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है.
योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हमने अपना पक्ष रखा और उसको माना गया. उन्होंने दावा किया कि एक ओर जहां केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की मांग मंजूर की तो उसके बाद हमारे प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिलवा दिया गया लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे.
पटेल ने कहा कि हम सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा करते रहेंगे. जब भी बड़ा काम होता है तब ऐसा षड्यंत्र होता है. सामाजिक न्याय की बात जब होती है, तब षड्यंत्र होता है.
‘मैं आपके लिए लड़ रहा हूं…’
अपना दल के संस्थापक सदस्यों में से कुछ की ओर से एक अलग मोर्चा बनाने के संदर्भ में आशीष ने कहा कि आज सारे नेता , विधयाक, हमारे साथ बैठे हैं. क्या इतना षड्यंत्र किसी और के खिलाफ होता है? नहीं… क्योंकि आपकी पार्टी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है.अपना दल के आगे मंत्री पद की हैसियत नहीं है. सामाजिक न्याय के विरोधी लोग षड्यंत्र करते हैं. अगर हमारे खिलाफ कोई षड्यंत्र होगा तो हम सब जवाब देंगे.मैं आपके लिए लड़ रहा हूं, लेकिन कल ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. आपको ड्रामे से बचना है.
बिना नाम लिए आशीष ने कहा कि हम गठबंधन धर्म निभाएंगे, लेकिन आपको जवाब देना होगा. मर्यादा आप तोड़ेंगे तो आपकी जिम्मेदारी होगी.