रायबरेली में बदमाशों ने घर में घुसकर की व्यापारी की हत्या, पत्नी को मारी गोली, पुलिस के हाथ खाली

# ## UP

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यहां घर की छत पर सो रहे व्यापारी दंपति को बदमाशों ने छत पर चढ़कर गोली मारकर पुलिस कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. गोली लगने से व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलो को जिला अस्पताल भर्ती कराया. व्यापारी की पत्नी को इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है. यह मामला खीरो थाना क्षेत्र के महारानी गंज गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, खीरो थाना क्षेत्र के रहने वाले सुखदेव गल्ला व्यापारी है. उनका क्षेत्र में गल्ले का बड़ा काम चलता है. बीती रात लगभग डेढ़ बजे वह अपने घर की छत पर अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे. तभी कुछ बेखौफ बदमाश घर की छत पर चढ़ गए और दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी के पेट में गोली लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सुखदेव की पत्नी सरोजनी को एम्स रेफर कर दिया गया.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना की सूचना मिली खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल कर पूछताछ की. फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है.

मामले पर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव में एक व्यापारी सुखदेव जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी धर्मपत्नी सरोजनी के भी पेट में गोली लगी है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों से तहरीर प्राप्त करके तत्काल अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. बदमाशों के धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.