जोधपुर: टैक्सी में गौ मांस होने का शक, गौ भक्तों ने किया हंगामा

International Lucknow National

जोधपुर पुलिस के राजीव गांधी थाना क्षेत्र में स्थित गंगाणा में गौ मांस होने की आशंका के बाद गौ भक्त धीरे-धीरे वहां पर एकत्रित होने लगे. टैक्सी चालक को पकड़कर थाने ले जाया गया और थाने के बाहर बड़ी संख्या में गौ सेवक एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. जब टैक्सी चालक से पूछा गया कि यह किसका मांस है और कहां ले जा रहा है, तो उसने बताया कि यह बफेलो मीट है और माचिया सफारी पार्क ले जा रहा है.

गौ भक्तों ने जब माचिया सफारी पार्क में इस बात की जानकारी ली तो यह बात झूठी निकली. इसके बाद गौ भक्तों का आक्रोश और बढ़ गया और उन्होंने राजीव गांधी थाना पुलिस को इस टैक्सी चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी.

टैक्सी को किया गया जब्त, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई- पुलिस

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के राजीव गांधी थाना के सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आज एक टैक्सी में गौ मांस होने के संदेह के बाद गौ भक्तों की भीड़ जमा हो गई. गौ भक्तों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने टैक्सी को जब्त कर लिया और मांस के नमूनों को जांच के लिए वेटरिनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां से लेबोरेटरी में इनके सैंपल भरकर भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाबा रामदेव समाज सेवा समिति के वन्य जीव एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ विभाग के नृसिंह गहलोत ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे और हमने लिखित शिकायत उस व्यक्ति के खिलाफ दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल टैक्सी और मांस को पुलिस ने जब्त किया है.

सामाजिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रामदेव समाज सेवा समिति के वन्य जीव एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ विभाग तथा विश्व हिंदू सेवा परिषद से जुड़े कार्यकर्ता दयाल राम प्रजापत का कहना है कि जोधपुर में लगातार गौ माता पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. अगर इस मामले में थोड़ी भी लापरवाही हुई और पूरी ईमानदारी से जांच नहीं की गई, तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौ सेवक और विश्व हिंदू परिषद किसी भी सूरत में गौ माता पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे.

वेटरिनरी अस्पताल में व्यवस्था संभाल रहे मनोज का कहना है कि आज एक टैक्सी में गौ मांस होने के संदेह के बाद गौ सेवकों द्वारा लिखित में रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद टैक्सी और उसमें रखे मांस को जब्त किया गया. फिलहाल सैंपल के लिए यहां लाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

रातानाडा क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय में इन मांस के टुकड़ों के 6 सैंपल लिए गए. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक आनंद राजपुरोहित ने बताया कि हमने अलग-अलग रैंडम 6 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में इस तरह का यह पहला मामला है. जांच रिपोर्ट कब तक आएगी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन हमने लैबोरेटरी को खोल दिया है और यहां से सैंपल भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मांस बफेलो का है या गौ मांस.

फिलहाल गौ सेवकों की शिकायत पर टैक्सी चालक को पुलिस ने पाबंद किया है, वहीं टैक्सी और उसमें भरे मांस को जब्त कर उसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.