कटिहार में बदमाशों ने रविवार (29 जून, 2025) की देर रात एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छिटाबाड़ी मोहल्ले की है. मृतक की पहचान छिटाबाड़ी निवासी धीरज कुमार (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में की गई है. वह जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
शव को देखने से साफ पता चल रहा था कि गोली सिर और आंख के पास लगी है. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि धीरज देर रात दुर्गा स्थान से अपने घर छिटाबाड़ी लौट रहा था. वो जैसे ही मोहल्ले के समीप पहुंचा तो घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने सामने से दो गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने देखा कि धीरज की बाइक सड़क पर गिरी हुई थी. उसका शव भी खून से लथपथ हालत में पड़ा था. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
विभिन्न एंगल से जांच में जुटी पुलिस
गोली मारकर हत्या की पुष्टि एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.
जमीन के कारोबार से जुड़ा था धीरज
उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मृतक धीरज कुमार जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा भी कोई विवाद हो सकता है.