सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा ने मांगा ममता का इस्तीफा, घटना को बताया प्रायोजित

# ## National

अभिषेक राय 

(www.arya-tv.com)

भाजपा ने पश्चिम बंगाल सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राज्य की टीएमसी सरकार पर हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ‘जिस राज्य की सीएम एक महिला हैं, वहां महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए, लेकिन वहां इतनी असंवेदनशीलता और निर्दयता क्यों है? पीड़िता ने जो बयान दिया है, उससे साफ पता चलता है कि सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना कहीं न कहीं राज्य प्रायोजित है।’

भाजपा ने जांच के लिए बनाई समिति
संबित पात्रा ने कहा कि ‘यह क्रूर घटना राजनीति से प्रेरित है। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि यह पूरा मामला कॉलेज संघ से जुड़ा है। मुख्य आरोपी खुद टीएमसी की छात्र शाखा का सचिव रहा है और वह टीएमसी का सदस्य है।’ भाजपा सांसद ने कहा कि ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। ये समिति घटनास्थल पर जाएगी और जांच करेगी। इस समिति के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लव देब और मनन मिश्रा शामिल हैं। समिति जल्द ही जांच के बाद अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी।’

टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ दिखा मुख्य आरोपी
भाजपा ने कहा कि ‘हम सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं मांग रहे हैं बल्कि हम उनसे माफी मांगने और सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘पीड़िता को हॉकी से पीटा गया। जिस तरह से डरावनी फिल्मों में शैतान महिलाओं के साथ सलूक करते हैं, वैसा ही सलूक टीएमसी के गुंडों ने पीड़िता के साथ किया। वे उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। टीएमसी का नेता मनोजीत मिश्रा इसमें मुख्य आरोपी है। उसे अभिषेक बनर्जी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ भी देखा गया है। पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि अगर कोई छात्र सहपाठी से दुष्कर्म करता है तो उसमें हम क्या कर सकते हैं?’

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए और सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए। अधिकारी ने कहा कि टीएमसी दुष्कर्मियों, भ्रष्टाचारियों और देश विरोधियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। यही पिछले 14 वर्षों से हो रहा है। अब बंगाल के लोगों को सामने आना चाहिए। जो अराजकता का माहौल है और हिंदुओं को वोट देने से रोका जा रहा। जब तक ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर नहीं किया जाएगा तब तक ऐसा होता रहेगा। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि ‘आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराएं लगाई गई हैं और जब लोग इसके बारे में भूल जाएंगे तो उन्होंने रिहा कर दिया जाएगा। यही हो रहा है। इस मामले में अच्छा ये हुआ है कि पीड़िता की हत्या नहीं हुई। जब दुष्कर्म हुआ, उस वक्त कॉलेज प्रशासन क्या कर रहा था? सुरक्षा के क्या इंतजाम थे? ममता बनर्जी को इसका जवाब देना चाहिए।’