सीतापुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paryt) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को लेकर सपा प्रवक्ता सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान के मुद्दे पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है.
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने बयान में कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी ने जितना जुर्म, ज्यादती और फर्जी मुकदमें आजम खान और उनके परिवार पर लगाए हैं. आजाद हिंदुस्तान उतने मुकदमें किसी नेता पर किसी सरकार ने नहीं लगाए होंगे हैं.”
आजम खान की हर संभव मदद कर रही पार्टी
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आगे कहा कि, “समाजवादी पार्टी ने आजम खान और उनके परिवार के लिए सड़क से लेकर संसद तक और न्याय पालिका तक उनके हर संभव लड़ाई लड़ी है. आगे की समाजवादी पार्टी न्याय पालिका में जो भी मदद है पार्टी कर रही है. समाजवादी पार्टी को भरोसा है कि जुर्म औ ज्यायदती की रात लंबी नहीं होती है, न्यायपालिका से आजम खान साहब को न्याय जरूर मिलेगा और वह जल्द ही जेल से बाहर निकलेंगे.
आजम खान के परिवार ने जेल में की मुलाकात
इधर, आजम खान के परिवार के लोगों ने उनकी (आजम खान) सेहत को लेकर गहरी चिंता जताई है गुरुवार (26 जून) को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और शावेज खान ने जेल में उनसे मुलाकात की. सपा नेता के परिवार ने करीब 2 घंटे मुलाकात की और तंजीम फातिमा अपने साथ करीब 10 किलो दशहरी आम ले गईं थीं. जेल में सपा नेता आजम खान से मुलाकात के बाद परिवार ने मीडिया को बताया कि आजम खान की तबीयत जेल में ठीक नहीं है. पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी पर भरोसा नहीं रहा, उनका विश्वास केवल अल्लाह पर है.