“हर दिन 6,000 लोग…”अब सिर्फ दो बार ही सुनाई देगी अमिताभ की आवाज

# ## Technology

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com)

यदि आप भी अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर कॉलर ट्यून दिनभर सुन सुनकर परेशान हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब साइबर कॉलर ट्यून एक दिन में सिर्फ दो ही बार बजेगी और सबसे खास बात यह है कि यदि इमरजेंसी कॉल जैसे एंबुलेंस आदि को कॉल करने पर यह साइबर कॉलर ट्यून नहीं बजेगी।
बता दें कि देश में बढ़ते डिजिटल अपराधों को लेकर आमजन को सतर्क करने हेतु टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक साइबर सुरक्षा सूचना कॉलर ट्यून के रूप में जोड़ी गई है, लेकिन हर कॉल से पहले इस ट्यून के बजने के कारण लोग काफी परेशान हो गए थे और सोशल मीडिया पर विरोध भी कर रहे थे।

कोरोना के दौरान भी हुई थी परेशानी
कोरोना के दौरान भी यही हालत हुई थी। उस दौरान भी लोगों ने सरकार को सुझाव दिया था कि हर दिन पहली कॉल से पहले इस तरह की कॉलर ट्यून का आना ठीक है लेकिन हर कॉल पर आना एक बड़ी मुसीबत है, हालांकि बाद में विरोध के बाद सरकार ने उसे हटा दिया था और अब यही हालत साइबर क्राइम को लेकर इस कॉलर ट्यून के साथ बन गई है। सोशल मीडिया पर हर दिन लोग इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने इस संबंध में आरटीआई भी दाखिल की है।

क्या है यह साइबर चेतावनी ध्वनि?
टेलीकॉम कंपनियों ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक आउटगोइंग कॉल से पूर्व एक चेतावनी संदेश दिया जा रहा है। इसमें उपयोगकर्ताओं को अनचाहे कॉल्स, संदिग्ध लिंक या अज्ञात OTP साझा न करने हेतु सावधान किया जाता है। यह ऑडियो लगभग 30 सेकंड की होती है और लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने की हिदायत देती है। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है, परंतु बारंबार हर कॉल पर इसका आना एक बड़ी दिक्कत है।