उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के थाना बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में कथा के दौरान कथा वाचक और उनके सदस्यों के साथ अमानवीय कृत्य सामने आया है. दरअसल गांव में भागवत कथा करने के लिए मुकुटमणि अपने सहयोगियों के साथ मे कथा करने के लिए आए थे. पहले दिन कलश की स्थापना कराने के बाद भोजन का समय हुआ तो खाने के दौरान कथा वाचक से किसी ने उनकी जाति पूछ ली.
इसके बाद गांव वालों ने कहा कि तुम यादव और अनुसूचित जाति के लोग हो तो कथा कैसे कर सकते हो. इसी बात पर कहासुनी हुई जिसके बाद कथावाचक और उनकी टीम के सदस्यों को ग्रामीणों ने घेरकर पहले बाल कटवाए और नाक भी रगड़वाई. इतना ही नहीं इलाके शुद्धि भी कराई गई. हालांकि कथा वाचक के द्वारा अपने परिचय देना भी कही न कही भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.
सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
जब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला यादव जाति और अनुसूचित जाति के होने की वजह से सपाइयों ने भी नाराजगी जाहिर की.सपा के सांसद जितेंद दोहरे, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपा नेताओं ने इस पूरे मामले में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं इस मामले में एसएसपी ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान आया है. पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है. इस मामले में एसपी ग्रामीण द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. इस जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.