इमरान और राजीव के बयान नहीं डालेंगे राहुल-अखिलेश की दोस्ती में दरार! यूं कर दिया ऐलान

# ## UP

उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले कई दिनों से इंडिया गठबंधन के दो दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर इस बयानबाजी और सियासी हलचल पर बड़ा ऐलान करते हुए विराम लगा दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी थी. अब राहुल गांधी ने अखिलेश की बधाई का ऐसा जवाब दिया है जिससे यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच चल रही सियासी हलचल पर विराम लग गया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की बधाई का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-“अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. उत्तर प्रदेश की जनता- खासकर PDA की आवाज को- हम सड़क से संसद तक और भी मजबूती से उठाते रहेंगे, साथ मिलकर, डटकर.”

क्या बोले थे अखिलेश यादव

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-“”राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएँ!”

इमरान मसूद ने खारिज किया था लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला

बता दें कि हाल में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी में होने वाले 2027 के चुनाव को लेकर गठबंधन के फॉर्मूले के सवाल पर कहा था कि फॉर्मूला तो पार्टी तय करेगी कि क्या फॉर्मूला होगा लेकिन जो फॉर्मूला लोकसभा चुनाव में था वो फॉर्मूला नहीं होगा. इसके साथ ही इमरान मसूद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर मुस्लिम वोटों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. वहीं उन्होंने साफ तौर पर सपा-कांग्रेस के बीच 17-80 सीटों के फॉर्मूले को खारिज कर दिया था.

इमरान मसूद पर बीजेपी की मदद करने का आरोप

इधर अखिलेश यादव के सांसद राजीव राय ने इमरान मसूद पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया और उन्हें बीजेपी का स्लीपर सेल बताया. वहीं सपा सांसद राजीव राय ने कहा था कि इमरान मसूद न तो कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता हैं, न ही इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता और न ही यूपी के प्रभारी. सपा सांसद राजीव राय ने मसूद की बयानबाजी को अनर्गल करार दिया.

वहीं सपा और कांग्रेस के सांसदों की बयानबाजी को लेकर यूपी की राजनीतिक हलचल पिछले कई दिनों से तेज थी. हालांकि अब सपा मुखिया अखिलेश यादव की बधाई का अलग अंदाज में जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस सभी हलचलों पर विराम लगा दिया है.