(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ महानगर में शक्ति केंद्रों पर “मोहल्ला चौपाल” कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
वरिष्ठ भाजपा का नेता नीरज सिंह ने पूर्व मंडल 2 के शंकारपुरवा प्रथम में कामाख्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित चौपाल में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद को दूर करने का कार्य किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत ना झुकता है ना डरता है और ना पीठ दिखता है। हमने दुश्मन की सीमा में घुसकर आतंकवाद को खत्म करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पीएम आवास योजना,उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड जैसी अनेकों अनेक योजनाओं से आमजन के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का कार्य किया है।
भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है और आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था बना है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में एमएलसी मुकेश शर्मा ने मध्य मंडल तीन में लक्ष्मी नारायण स्कूल में, विधायक डॉ नीरज बोरा ने मल्लाही टोला ए व बी शक्ति केंद्र पर विकसित भारत संकल्प सभा को संबोधित किया। चौपाल कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान कार्ड दिलवाने के लिए पंजीकरण कराया गया और सीएमओ कार्यालय के माध्यम से पूर्व में आयुष्मान कार्ड के लिए किए गए आवेदन में पात्र लोगों को कार्ड का वितरण भी कराया गया। चौपाल में उपस्थित लोगों को विकसित भारत अभियान में सक्रिय योगदान के लिए संकल्प दिलाया गया।