फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने देश पुर्तगाल को नेशंस लीग जिता दी है. इस जीत के बाद रोनाल्डो भावुक हो गए. पैनल्टी शूटआउट में अपनी टीम के खिलाड़ी के आखिरी गोल करने के बाद ही रोनाल्डो की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. रोनाल्डो ने कहा कि देश के लिए कप जीतना, सबसे बड़ा कप हासिल करना है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो लेंगे संन्यास?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नेशंस लीग जीतने के बाद कप उठाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं. रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए ये टूर्नामेंट जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘आप सभी जानते ही हैं कि मैं कितना बूढ़ा हो चुका हूं’. रोनाल्डो ने आगे कहा कि ‘मैं अपने करियर में अब अंत के करीब हूं, लेकिन अब अपने बचे हुए करियर के हर पल का आनंद लेना चाहता हूं’. रोनाल्डो ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘अगर मैं इंजर्ड नहीं होता हूं तो मैं खेलना जारी रखूंगा’.
रोनाल्डो 40 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी अपने देश को बतौर कप्तान जीत दिला रहे हैं. रोनाल्डो ने इस जीत के बाद कहा कि ‘मैं अपने क्लबों के साथ कई खिताब जीत चुका हूं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है’.