मध्य प्रदेश स्थित इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 1 बजे उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर पहुंची. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गई सोनम, गाजीपुर कैसे पहुंची?
अब एबीपी न्यूज़ ने उस ढाबे के मालिक से बात की है जिसके यहां सोनम देर रात पहुंची थी. होटल मालिक साहिल ने महिला से हुई बातचीत के आधार पर बताया कि सोनम को नहीं पता था कि वह कैसे गाजीपुर पहुंची. वह उसके ढाबे तक पैदल ही चल कर आई. बता दें जिस ढाबे पर सोनम पहुंची, वह बनारस रूट पर स्थित है.
क्या बोल रही मेघालय पुलिस?
इन सबके बीच रघुवंशी दंपत्ति मामले पर SIT प्रमुख और SP (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा, ‘4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा. हम उन्हें शिलांग लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड लेंगे. हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है और सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसकी ट्रांजिट रिमांड लेगी.’
दूसरी ओर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा, ‘SIT जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनम है. वह तीन अन्य कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ आई थी और उसने खुद को यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है. (अपराध) हथियार बरामद कर लिया गया है. कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’
बता दें जिस शख्स राज कुशवाहा को सोनम का प्रेमी बताया जा रहा है, वह सोनम रघुवंशी के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था. राज कुशवाह और सोनम के बीच वहीं से लव स्टोरी शुरु हुई थी. यह प्लाईवुड फैक्ट्री सोनम और उसके भाई ही चलाते थे.