परिवार के साथ मेला देखने गया था आर्मी जवान, नक्सलियों ने मार दी गोली; NIA ने दाखिल की चार्जशीट

# ## National

: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में एक इंडियन आर्मी के जवान की टारगेटेड किलिंग के केस में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. ये वारदात फरवरी 2024 में हुई थी. जिसमें भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचाला की हत्या कर दी गई थी.

NIA ने इस केस में बीजापुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले आशु कोरसा को आरोपी बनाया है. उस पर हत्या, आपराधिक साजिश और आतंक से जुड़ी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. NIA की स्पेशल कोर्ट, जगदलपुर में चार्जशीट दाखिल की गई है.

नक्सलियों से जुड़ा था आशु कोरस

जांच में सामने आया है कि आशु कोरसा प्रतिबंधित नक्सली संगठन CPI का एक्टिव मेंबर था और नॉर्थ बस्तर डिवीजन के Kuyemari Area Committee के साथ जुड़ा हुआ था. आशु और उसके साथियों ने मिलकर साजिश के तहत जवान मोतीराम अचाला की पहचान की और 25 फरवरी 2024 को कांकेर जिले के उसेली गांव मेले में उसे गोली मार दी. ये हमला उस वक्त हुआ जब मोतीराम अपने परिवार के साथ मेले में गया हुआ था.

फरवरी, 2024 में एनआईए ने हाथ में ली जांच

ये मामला पहले लोकल पुलिस ने दर्ज किया था. जिसे बाद में NIA ने 29 फरवरी 2024 को अपने हाथ में लिया. जांच में ये भी पाया गया कि इस हत्या का मकसद इलाके में डर का माहौल बनाना और आम लोगों को डराना था. आशु को NIA ने दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया था. NIA की जांच अभी भी जारी है और इस साजिश में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है.