उत्तर प्रदेश में बकरीद को लेकर जगह-जगह तैयारी शुरू हो गई हैं. बकरीद पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा -“ईद-उल-अजहा 7 जून को मनाई जाएगी. इस संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने 12 सूत्रीय एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मुसलमानों से कहा गया है कि वे कानून द्वारा निषिद्ध जानवरों की कुर्बानी न दें.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कुर्बानी के दौरान स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए. जानवर के खून को किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए. कुर्बानी देते समय कोई फोटो या वीडियो नहीं लेना चाहिए और न ही सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहिए. हमने मुस्लिम समुदाय से अपने देश और सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए भी दुआ करने की अपील की है.
वहीं लखनऊ में ईद-उल-अजहा से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. सेंट्रल लखनऊ के DCP आशीष श्रीवास्तव ने कहा, “प्रदेश में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाने वाला है. इस संबंध में पुलिस ने कड़ी तैयारियां की हैं. सभी जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी थानों और जोनल लेवल पर शांति समिति की बैठक हुई है, जिसमें लोगों को शासन-प्रशासन से मिले निर्देशों से अवगत करा दिया गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो. हमारी ओर से प्रयास है कि यह त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आए.”
लखनऊ में बकरीद के मौके पर रूट डायवर्जन
इसके साथ ही लखनऊ में बकरीद के मौके पर रूट डायवर्जन भी जारी किया है. पुराने शहर में 27 रास्तों पर सुबह 6 बजे से यह व्यवस्था लागू रहेगी. शनिवार को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इस मौके पर सुबह ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. त्योहार को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पुराने लखनऊ के 27 रास्तों पर शनिवार सुबह 6 बजे से रूट डायवर्जन लागू रहेगा. यह व्यवस्था कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी.