सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बकरीद की शुभकामनाएं, बोले- यह पर्व प्रेरणा देता है

# ## Lucknow UP

 पूरे देश भर में आज बकरीद यानि ईद-उल-अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा भाई-चारे और प्रेम का त्यौहार है. सभी लोग सामाजिक सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं.ये हमें प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मौके पर बधाई संदेश पोस्ट किया गया है.

मुख्यमंत्री का संदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.

कई दिनों से चल रही तैयारी

यहां बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से बकरीद को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. खुद मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेस्क के सभी जिलों के आला अधिकारियों संग बैठक कर त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कहीं भी विवाद न बने इसके लिए भी विशेष इंतजाम करने को कहा था.

27 रास्तों पर नो एंट्री

लखनऊ में पुलिस कई दिन से बकरीद को लेकर अलर्ट मोड पर है. आज सुबह से पुराने शहर में 27 जगह वाहनों की आवजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है. एक दिन पहले ही लोगों के लिए रूट डायवर्जन प्लान दे दिया था कि कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा नमाज स्थल से लेकर आसपास सुरक्षा के खासा बन्दोबस्त किए गए हैं. लगातार पीस कमेटी की बैठकें कर त्यौहार प्रेम और शांति से मनाने की अपील की जा रही थी.

पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी लगातार इलाकों में गश्त पर हैं. धर्म गुरुओं के साथ मिलकर ये अपील की जा रही थी कि कहीं भी कुर्बानी खुले में न हो आठ ही कहीं कोई नई परम्परा न पड़े. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जा रहा है.