क्या जुलाई में आ रही है मिर्जुापुर 4? ‘गोलू’ ने दिया बड़ा अपडेट, बोलीं- जल्द मिलेगी अच्छी खबर

# ## Fashion/ Entertainment

मिर्जापुर ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक है. इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. वहीं अब फैंस इस फेमस वेब शो के सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब गै कि  मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई, 2024 को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था. ये श्वेता त्रिपाठी के जन्मदिन से एक दिन पहले था रिलीज किया गया था.

ऐसे में फेमस क्राइम ड्रामा सीरीज़ में गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरने वाली श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मिर्जापुर 4 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

मिर्जापुर सीजन 4 का क्या है स्टेट्स
एनडीटीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान श्वेता त्रिपाठी से मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर अपडेट पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया, “काम चल रहा है. बहुत ज़ोर-शोर से काम हो रहा है. मैं उस सेट पर जाने का इंतज़ार नहीं कर सकती. यह मेरे फेवरेट सेट्स में से एक है. मुझे गोलू बहुत पसंद है और मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग मुझे गोलू दीदी कहते हैं. बहुत मेहनत चल रही है.

मिर्जापुर सीजन 4 कब आएगा?
श्वेता ने आगे कहा,”एक फ़िल्म है और एक सीज़न चार (मिर्जापुर) है. पिछला सीज़न [मिर्जापुर 3] जुलाई में मेरे जन्मदिन के आसपास रिलीज़ हुआ था.मुझे उम्मीद है कि इस जन्मदिन पर भी हम आप सभी के साथ कुछ अच्छी ख़बरें शेयर करेंगे.”हालांकि प्राइम वीडियो ने अभी तक ऑफिशियली मिर्जापुर सीज़न चार को हरी झंडी नहीं दी है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम ने अक्टूबर 2024 में मिर्जापुर: द फ़िल्म की अनाउंसमेंट जरूर की थी.

श्वेता त्रिपाठी इन दिनों क्या कर रही हैं?
मसान, हरामखोर और कार्गो जैसी फिल्मों के साथ-साथ ये काली काली आंखें और कालकूट जैसी वेबसीरीज से फेमस हुईं श्वेता त्रिपाठी ने नाटक कॉक के साथ 15 साल बाद एक निर्माता के रूप में थिएटर में कमबैक किया है. वह अपनी थिएटर प्रोडक्शन कंपनी ऑलमायटी के तहत इस नाटक को बनाया है. मनीष गांधी द्वारा निर्देशित कॉक को शुक्रवार (6 जून) को नई दिल्ली में परफॉर्म किया गया था.  रिताशा राठौर, तन्मय धनानिया, साहिर मेहता और हर्ष सिंह ने इस नाटक में काम किया है.