(www.arya-tv.com) 5 जून ,लखनऊ ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच तथा वरिष्ठ प्रकोष्ठ भारत रक्षा दल के तत्वाधान में चंदर नगर आलमबाग स्थित संयुक्त चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉक्टर त्रिपाठी के साथ पर्यावरण विशेषज्ञ ओमप्रकाश गुप्ता, भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीवन कुमार मेहरोत्रा महामंत्री जगदीश नारायण शुक्ला, वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संरक्षक जे पी बाजपेई,संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी व संजीव गिरि , पर्यावरण प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए।
चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण के पूर्व बजरंगबली की उपासना की गई तत्पश्चात बरगद, गुलाचीन, जामुन, अशोक, पीपल के छायादार वृक्षों के अतिऊ हर्बल वाटिका में गुलाचीन,अश्वगंधा पत्थरचट्टा मीठी नीम के वृक्ष लगाए गए । वृक्षारोपण के उपरांत संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर त्रिपाठी ने स्वस्थ शरीर एवं खुशहाल जीवन के लिए वृक्षों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए रोपण एवं संरक्षण के लिए प्रेरित किया ।वंदे मातरम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार एवं हमारी संस्कृति के गौरव हैं ।
वृक्षों की कटान पूर्णत प्रतिबंधित हो तथा प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा वरना जीवन मुश्किल हो जाएगा । संगोष्ठी को भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय, वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संरक्षक जे पी बाजपेई व पर्यावरण विशेषज्ञ ओम प्रकाश गुप्ता ने भी संबोधित किया ।सरोज बाला जी ने स्वरचित रचना प्रस्तुत किया ।संगोष्ठी में श्री रमेश चंद्र शर्मा,चंद्र प्रकाश मिश्र, आनंद जायसवाल ,कैप्टन मनोज राय, भागीरथी विश्वकर्मा, चित्रा द्विवेदी, डॉक्टर शशी मिश्रा, मीना गुप्ता श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, अखिलेश के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संस्थापक सदस्य संजीव गिरि ने उपस्थित नागरिकों, मातृशक्ति एवं अस्पताल के सेवा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।