अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख सहित 20 स्टार्स वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कॉमेडी के साथ इस बार जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर भी देखने को मिलेगा.
इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म को दो वर्जन ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’ वर्जन में रिलीज किया है. जिसके मुताबिक दोनों फिल्मों के क्लाइमेंक्स अलग-अलग होंगे. ऐस में चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5 ए’ या ‘हाउसफुल 5 बी’ दोनों में से कौन सा वर्जन बेस्ट है?
‘हाउसफुल 5 ए’ या’ हाउसफुल 5 बी’ में से कौन सा वर्जन है बेस्ट?
‘हाउसफुल 5’ के मेकर्स ने फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मूवी को ‘ए’ और ‘बी’ वर्जन के साथ रिलीज किया है. जिसके मुताबिक दोनों फिल्मों में क्लाइमेक्स और एंडिंग अलग-अलग होगी. यानी दोनों वर्जन के आखिरी के 15 मिनट थोड़े अलग होंगे. हालांकि पूरी फिल्म की कहानी दोनों वर्जन में एक ही है जिसके मुताबिक एक मर्डर में 6 लोग फंस जाते हैं.
दिलचस्प बात ये है कि दोनों फिल्मों में हत्यारे अलग-अलग होंगे. यानी अगर आप फिल्म का ‘ए’ वर्जन देखेंगे तो हत्यारा कोई और मिलेगा और अगर आप वर्जन ‘ हाउसफुल 5 बी’ देखेंगे तो इसमें कोई और हत्यारा निकलेगा. यानी दोनों ही फिल्मों के क्लाइमेक्स जबरदस्त हैं. हालांकि आप दोनों में से कोई भी देखें मजा आपको फुल आएगा.
हाउसफुल 5 बी के क्लाइमेक्स का खुला राज?
वहीं एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले के आर के ने ‘हाउसफुल 5 बी’ के क्लाइमेक्स से पर्दा हटा दिया है साथ ही बता दिया है की ‘बी’ वर्जन में कौन हत्यारा है. केआरके ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है, “ बॉलीवुड के बारे में मेरी कैलकुलेशन कभी गलत नहीं होती क्योंकि मैं इनकी रग रग से वाकिफ हूं. मैंने बहुत पहले कहा था कि हाउसफुल 5 में हत्यारा अभिषेक बच्चन है और यह सच है. हाउसफुल 5 बी हत्यारा अभिषेक + चित्रांगदा है! A के क्लाइमेक्स का इंतज़ार है.”
मेकर्स की स्ट्रैटजी जबरदस्त
वहीं फिल्म के लिए मेकर्स ने जबरदस्त स्ट्रैटजी बनाई है. जिसके चलते फिल्म को दो क्लाइमेक्स के साथ रिलीज किया गया है. अब अगर आप दोनों क्लाइमेक्स देखना चाहते हैं तो आपको हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी दोनों वर्जन का अलग-अलग टिकट खरीदना पड़ेगा. ऐसे में आपको दो बार फिल्म देखनी पड़ेगी