निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए, तीन की इलाज के दौरान मौत

# ## UP

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक एक दीवार गिर गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. भारी भारी पुलिस फोर्स  मौके पर मौजूद है.

ग्रेटर नोएडा में हादसे के बाद भगदड़ मच गई. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अनीता निवासी सिरसी गांव, महोबा, 34 वर्षीय मालती और उनके पति 40 वर्षीय पुष्पेंद्र दोनों निवासी मकरबई, महोबा शामिल हैं. घायलों की पहचान 32 वर्षीय धीरेंद्र कुमार निवासी महोबा और 35 वर्षीय उमेश निवासी ककोड़, बुलंदशहर के रूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल में इलाज चल रहा है, आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

 घटना की सूचना मिलते ही ईकोटेक प्रथम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश

इस हादसे ने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने पर विचार किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.